
तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत
क्या है खबर?
तेलंगाना के दुंडिगल में सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना का पिलाटस ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हैदराबाद से नियमित ट्रेनिंग उड़ान के दौरान पिलाटस PC 7 MK II विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना में विमान में सवार एक प्रशिक्षक पायलट और एक कैडेट पायलट की मौत हो गई।
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।
हादसा
AFA के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान ने हैदराबाद के समीप स्थित दुंडिगल की एयर फोर्स एकेडमी (AFA) से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि AFA प्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
हादसे के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें ट्रेनर विमान पूरी तरह से आग में लिपटा नजर आ रहा है।
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद विमान में लगी आग
A trainee #Aircraft of the Indian Air Force (#IAF) crashed in Ravelli village in Toopran mandal of #Medak dist, after took off from #Dundigal #IAF Academy.
— Surya Reddy (@jsuryareddy) December 4, 2023
After the crash it was completely gutted in the #fire.
Information on casualties is awaited.#IAF #PlaneCrash #Telangana pic.twitter.com/A0vGsLEYJC