वायुसेना ने 400 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सुखोई जेट से सफल परीक्षण किया
क्या है खबर?
भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को और ज्यादा दूरी तक मारक क्षमता वाली ब्रह्मोस एयर लांच मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
यह परीक्षण सुखोई-30 MKI फाइटर जेट से एक जहाज को लक्ष्य बनाते हुए किया गया था।
ब्रह्मोस मिसाइल की नई विस्तारित रेंज अब समुद्र में 400 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साध सकती है।
यह सफल परीक्षण वायुसेना, नौसेना, DRDO, HAL और ब्रह्मोस एयरोस्पेस (BAPL) की ओर से संयुक्त तौर पर किया गया।
ताकत
बंगाल की खाड़ी में अपने वांछित मिशन के उद्देश्य को पूरा किया- रक्षा मंत्रालय
सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में वांछित मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया है। इस सफल परीक्षण से वायु सेना ने सुखोई-30 से समुद्र और जमीन पर लंबी और सटीक मारक क्षमता हासिल की है। यह भविष्य के युद्ध क्षेत्र में हमें हावी होने का अवसर देगी।"
बता दें, इस साल मई में भी सुपरसोनिक मिसाइल के विस्तारिंत रेंज का परीक्षण सुखोई से किया गया था।