LOADING...
भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष उच्चायोग को तलब किया, 'अवांछित व्यक्ति' का नोट सौंपा
भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष उच्चायोग को तलब किया

भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष उच्चायोग को तलब किया, 'अवांछित व्यक्ति' का नोट सौंपा

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2025
09:12 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाये जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। इसी क्रम में बुधवार देर रात को नई दिल्ली ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया और सभी पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों के लिए एक औपचारिक 'अवांछित व्यक्ति' नोट सौंपा। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह एक और बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है, जिससे पाकिस्तान कूटनीतिक तौर पर हिला हुआ है।

फैसला

इस्लामाबाद उच्चायोग होगा पूरी तरह बंद?

भारतीय विदेश सचिव बुधवार रात को प्रेस को बताया था कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है। भारत ने भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना, वायु सलाहकारों को वापस बुलाया। संबंधित उच्चायोगों में इन पदों को निरस्त किया गया है और 5 कर्मचारियों को भी वापस बुलाया गया है।

कदम

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कड़े कदम

पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद भारत पाकिस्तान पर आगबबूला है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भारत ने अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया।। इसके अलावा सिंधु जल समझौते को भी स्थगित किया गया है। साथ ही सार्क वीजा और पाकिस्तान नागरिकों को जारी वीजा रद्द किए गए हैं।