
भारत ने कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल का किया सफल परीक्षण, बढ़ेगी सेना की ताकत
क्या है खबर?
भारत ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में बहुत कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (VSHORADS) के तीन सफल परीक्षण किए।
यह मिसाइल बेहद कम दूरी और कम ऊंचाई पर मंडराते खतरों को ध्वस्त करने में सक्षम है। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे यह आसानी से कहीं भी ले जाई जा सकती है।
VSHORADS किसी भी बड़े शहर या स्ट्रेटजिकली इंपोर्टेंट लोकेशन की सेफ्टी के लिए जरूरी हैं, जो ड्रोन या अन्य हमलों को नाकाम कर देगी।
बयान
परीक्षण को लेकर क्या बोले रक्षा मंत्री?
VSHORADS एक मानव-पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे रिसर्च सेंटर इमरत (RCI), हैदराबाद ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय कंपनियों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षण उच्च गति लक्ष्य के विरुद्ध किए गए, जिसमें अधिकतम सीमा और ऊंचाई अवरोधन के बहुत महत्वपूर्ण मापदंडों का प्रदर्शन किया गया।
इसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और भारतीय सेना को बधाई दी है।
खासियत
लॉन्चिंग के बाद भी लक्ष्य को कर सकती है लॉक
यह मिसाइल लॉन्चिंग से पहले और उसके बाद भी टारगेट को लॉक कर सकती है।
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, फ्लाइट टेस्ट में इसके सभी रेंज ट्रेकिंग इंस्ट्रूमेंट जैसे- इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम, रडार और टेलिमेट्री स्टेशन पर नजर रखी गई। इसकी सभी तकनीकों का प्रदर्शन अच्छा रहा।
इससे पहले फरवरी, 2024 और सितंबर, 2022 में भी ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से इसी तरह की मिसाइल के 2 सफल परीक्षण किए गए थे।
ट्विटर पोस्ट
पोखरण में हुआ मिसाइल का सफल परीक्षण
In a series of trials against high speed aerial target Very Short Range Air Defence System(VSHORADS) has been successfully tested, demonstrating repeatability of hit to kill capability of weapon in various target engagement.@PMOIndia@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD pic.twitter.com/k1IYaza15C
— DRDO (@DRDO_India) October 5, 2024