LOADING...
भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में लताड़ा, कहा- आपके मंत्री ने आतंकवाद पालने को स्वीकारा
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई

भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में लताड़ा, कहा- आपके मंत्री ने आतंकवाद पालने को स्वीकारा

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
Apr 29, 2025
08:46 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के 8 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में जमकर खरी-खोटी सुनाई और आतंकवाद को पालने वाला देश बताया। न्यूयॉर्क में आतंकवाद पीड़ित एसोसिएशन नेटवर्क के शुभारंभ पर संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप-स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने सभी रूपों में आतंकवाद की निंदा की। पटेल ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए, भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने और निराधार आरोप लगाने के लिए उसके प्रतिनिधिमंडल की आलोचना की।

आलोचना

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को उठाया

पटेल ने भारत को सीमापार आतंकवाद का शिकार बताया और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान की ओर इशारा कर रहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश है। पटेल ने टेलीविजन साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा, "पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को यह स्वीकार करते हुए सुना है कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तपोषण देने का रहा है। इस कबूलनामे से किसी को आश्चर्य नहीं है।"

बयान 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने क्या कहा था?

हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ से स्काई न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में पूछा गया, "क्या आप मानते हैं इन आतंकी संगठनों को वित्त पोषित करने और प्रशिक्षण देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है?" इस पर आसिफ ने कहा था, "हम यह गंदा काम अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी देशों के लिए पिछले 3 दशक से कर रहे हैं। वो एक बड़ी गलती थी और अब हम इसके कारण भुगत भी रहे हैं।"

निंदा

दुनिया अब आंख नहीं मूंद सकती- भारत

पटेल ने कहा, "इस कबूलनामे से पाकिस्तान एक दुष्ट देश के रूप में उजागर हुआ, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देकर क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया अब और आंखें मूंदकर नहीं रह सकती।" पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा कर जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाने पर जोर दिया था। 15 देशों की परिषद ने आतंकवाद के आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाने को कहा था।

ट्विटर पोस्ट

भारत का पक्ष रखतीं योजना पटेल