LOADING...
ईरान से सुरक्षित निकाले गए 110 मेडिकल छात्रों को दिल्ली लेकर पहुंचा विमान
ईरान से सुरक्षित दिल्ली पहुंचे 110 मेडिकल छात्र (तस्वीर: एक्स/@kaankit)

ईरान से सुरक्षित निकाले गए 110 मेडिकल छात्रों को दिल्ली लेकर पहुंचा विमान

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2025
09:39 am

क्या है खबर?

इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के दौरान तेहरान में फंसे 110 भारतीय छात्र गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है। छात्रों को भारतीय दूतावास और ईरान सरकार की मदद से पहले तेहरान से सड़क मार्ग द्वारा आर्मेनिया लाया गया और फिर यहां से विमान में बैठाया गया। 110 छात्रों में जम्मू-कश्मीर के 90 छात्र शामिल हैं। अपने बच्चों से मिलकर परिवार के लोग अब संतुष्ट दिख रहे हैं।

युद्ध

अभी 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक फंसे

ईरान में अभी 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक फंसे हैं, जिनमें से आधे मेडिकल और अन्य पेशेवर विषयों की पढ़ाई करने वहां गए थे। भारत सरकार फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार ईरान सरकार के संपर्क में है। ईरान में भारतीय दूतावास ने भी 2 बार लोगों को परामर्श जारी किया है। ईरान के हवाई क्षेत्र बंद है, ऐसे में नई दिल्ली के अनुरोध के बाद अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान से बाहर निकालने की सलाह दी गई है।

बयान

सुरक्षित भारत आए छात्रों ने क्या कहा?

दिल्ली पहुंची मरियम रोज ने बताया कि भारतीय दूतावास ने उनके लिए सब तैयार रखा था, उन्हें ज्यादा समस्या नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मिसाइल उनके हास्टल के ऊपर से निकल रही थी। अमन अजहर ने कहा कि वह काफी खुश हैं, लेकिन ईरान में हालात खराब हैं, वहां छोटे-छोटे बच्चे तकलीफ में हैं, युद्ध अच्छी चीज नहीं है यह मानवता को खत्म करती है। राजस्थान के कोटा से आए एक पिता अपने बच्चे से मिलकर रो पड़े।

ट्विटर पोस्ट

ईरान से लौटी छात्रा ने बताया हाल