
अहमदाबाद विमान हादसा: ब्रिटिश परिवारों को गलत व्यक्तियों के शव भेजने पर भारत का आया बयान
क्या है खबर?
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया AI-171 हादसे के बाद ब्रिटेन के 2 पीड़ित परिवारों को गलत शव भेज दिए गए है, जिसको लेकर भारत सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अपना बयान दिया है और ब्रिटिश पक्ष के साथ मामले पर काम करने की बात कही है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सभी पार्थिव शरीरों को अत्यंत पेशेवर तरीके से मृतकों की गरिमा को ध्यान रखते हुए संभाला गया।
बयान
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "हमने इस संबंध में रिपोर्ट देखी है और जब से ये चिंताएं और मुद्दे हमारे ध्यान में लाए गए हैं, हम ब्रिटिश पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस दुखद दुर्घटना के बाद, संबंधित अधिकारियों ने स्थापित प्रोटोकॉल और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुसार पीड़ितों की पहचान की थी। सभी पार्थिव शरीरों को अत्यंत पेशेवर तरीके से और मृतकों की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए संभाला गया।"
घटना
क्या है मामला?
डेली मेल ने खुलासा किया कि ब्रिटेन के 2 परिवारों को अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिटिश नागिरकों के गलत और शवों के मिश्रित अवशेष भेज दिए गए हैं। परिवारों को जब इसका पता चला तो उन्होंने अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार रोक दिया और नाराजगी जताई। परिवारों को गलत शवों की जानकारी तब हुई, जब इनर वेस्ट लंदन की कोरोनर डॉ. फियोना विलकॉक्स ने DNA परीक्षण के माध्यम से उनकी पहचान सत्यापित करने का प्रयास किया।