
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में बनेंगे और बंकर
क्या है खबर?
पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंचने के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में काफी गोलाबारी हुई थी, जिससे कई लोग हताहत हुए हैं।
इससे सबक लेते हुए केंद्र सरकार अब नियंत्रण रेखा (LoC) के आसपास के इलाकों में नए सामुदायिक बंकरों की संख्या बढ़ाएगी, जिससे आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके।
बताया जा रहा है कि इलाकों में 600 सामुदायिक बंकर और केंद्रीकृत सायरन प्रणाली स्थापित की जाएगी।
बंकर
LoC के आसपास हैं 9,500 बंकर
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को LoC के आसपास के इलाकों का दौरा कर बताया था कि आगे 600 बंकर और केंद्रीकृत सायनर प्रणाली स्थापित होगी।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अजय डुल्लू ने राजौरी का दौरा कर कहा था कि LoC के आसपास अभी 9,500 बंकर है।
उन्होने कहा था कि बंकर की मांग बढ़ रही है, जिसकी कोई कमी नहीं होगी और अधिक बंकरों का निर्माण कराया जाएगा।
गोलाबारी
पाकिस्तानी गोलाबारी का बदल गया पैटर्न
डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, पिछले दशकों में सरकार ने LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर व्यक्तिगत और सामुदायिक बंकर बनाए हैं, लेकिन पुंछ और राजौरी कस्बे इस सुविधा से बाहर थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान ये क्षेत्र गोलाबारी से अछूते थे और सीमावर्ती गांवों तक सीमित थे, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने पैटर्न बदला और यहां भी गोलाबारी की।
एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि दोनों कस्बे पहली बार गोलाबारी की चपेट में आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
जम्मू में गोलाबारी के दौरान उससे बचने के लिए बंकर में एक परिवार
VIDEO | Jammu: Residents of border village take shelter in bunker as Pak shelling continues
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
(Visuals deferred by unspecified time)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/AoHey78RCh