
भारत ने कनाडा में रह रहे भारतीयों से अत्यंत सावधानी बरतने को कहा, एडवाइजरी जारी की
क्या है खबर?
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर दोनों देशों के संबंधों में तनाव के बीच भारत ने एडवाइजरी जारी कर कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों को सावधानी से रहने को कहा है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों और छात्रों से Madad.gov.in के माध्यम से खुद की जानकारी भारतीय उच्चायोग के पास रजिस्टर कराने को भी कहा गया है।
कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए ऐसी एडवाइजरी जारी की थी।
एडवाइजरी
एडवाइजरी में क्या कहा गया है?
मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित नफरती अपराधों को देखते हुए वहां मौजूद और यात्रा करने की सोच रहे भारतीय नागरिकों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।
इसमें आगे कहा गया है कि हाल ही में धमकियों में भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के ऐसे लोगों को निशाना बनाया गया है, जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।
एडवाइजरी
भारतीय नागरिक MADAD पोर्टल में करें खुद का रजिस्ट्रेशन- मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों और छात्रों को अपनी जानकारी MADAD पोर्टल या वेबसाइट पर रजिस्टर करने को कहा है।
साथ ही भारतीय नागरिकों को कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचने का आग्रह किया गया है, जहां हाल में हिसंक घटनाएं देखी गई हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा में भारतीय समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे।
एडवाइजरी
मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को रजिस्ट्रेशन के लिए क्यों कहा?
मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के ओटोवा, टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास या वैंकूवर स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास की वेबसाइटों में भी भारतीय नागरिक खुद का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि यह रजिस्ट्रेशन भारतीय दूतावासों को किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में भारतीय नागरिकों के साथ संपर्क और उनका सहयोग करने में काम आएगा।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कनाडा ने भी एक एडवाइजरी जारी की थी।
कनाडा
कनाडा भी जारी कर चुका है एडवाइजरी
कनाडा सरकार ने भी मंगलवार को भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिकों के लिए एक एडवाजरी जारी की थी। इसमें कनाडाई नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई थी।
इसमें कहा गया था कि कनाडाई नागरिक आतंकवादी हमलों के खतरे को देखते हुए भारत में अत्यधिक सावधानी बरतें और संभव हो तो भारत की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें।
इसी एडवाइजरी के बाद भारत सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
प्लस
भारत और कनाडा में क्या विवाद चल रहा है?
19 जून को खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर को भारत ने आतंकवादी घोषित किया था और वह भारत विरोधी हिंसक घटनाओं में शामिल था।
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का दावा है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत के एजेंट हो सकते हैं और भारतीय एजेंट्स और हत्या के बीच संभावित संबंधों के विश्वनीय आरोप हैं।
हालांकि, भारत सरकार ने सभी आरोपों को खारिज किया है।