ईरान में हुए बम धमाकों पर भारत ने जताया दुख, कहा- ईरानी लोगों के साथ
ईरान के करमान शहर में जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए 2 बम धमाकों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार ने हुए दुख जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर ट्वीट किया, 'ईरान के करमान में हुए भयानक बम विस्फोटों से हम स्तब्ध और दुखी हैं। इस कठिन समय में हम ईरान सरकार और लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और घायलों के साथ हैं।'
धमाकों में हुई 95 लोगों की मौत
ईरान में बुधवार को करमान शहर में अल-जमान मस्जिद के नजदीक 2 धमाके हुए थे, जिनमें 95 लोगों की मौत हुई है। धमाके उस कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पर कई गैस कंटेनरों में हुए, जहां सुलेमानी की कब्र है। अभी साफ नहीं है कि कंटेनरों में धमाका कैसे हुआ। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये धमाके अमेरिकी ड्रोन से हुए हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ईरान पर लग चुका है भारत आ रहे जहाज पर हमले का आरोप
भारत सरकार की यह प्रतिक्रिया दिसंबर में भारत आ रहे एक मालवाहक जहाज पर हमले के बाद आई है, जिसमें ईरान पर हमले का आरोप लगा था। 23 दिसंबर को गुजरात तट के पास अरब सागर में एक रासायनिक टैंकर पर हमला हुआ था। इसमें 21 भारतीय सवार थे। हमले के बाद अमेरिका के पेंटागन ने ईरान पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया, जिसे ईरान ने नकार दिया था।