Page Loader
भारत-पाकिस्तान के DGMO फिर करेंगे संघर्ष विराम पर बात, अभी 18 मई तक शांति
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम 18 मई तक बढ़ा (फाइल तस्वीर: एक्स/@PIB_India)

भारत-पाकिस्तान के DGMO फिर करेंगे संघर्ष विराम पर बात, अभी 18 मई तक शांति

लेखन गजेंद्र
May 16, 2025
09:55 am

क्या है खबर?

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को कुछ-कुछ समय के लिए बढ़ाया जा रहा है। अब इस संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच खबर है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशक (DGMO) स्तर पर एक बार फिर बातचीत होगी और संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने पर सहमति बनाई जाएगी। यह बातचीत शुक्रवार या शनिवार को हॉटलाइन पर हो सकती है।

दावा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संसद में किया दावा

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को सीनेट में दावा किया कि तनाव चरम पर पहुंचने के बाद पहली बार 10 मई को DGMO स्तर पर बातचीत हुई थी और 12 मई तक संघर्ष विराम घोषित किया। इसके बाद 12 को बातचीत फिर हुई और इसे 14 तक बढ़ाया गया। अब 14 मई को दोनों देशों के DGMO ने हॉटलाइन पर बात की, जिसमें 18 मई तक संघर्ष विराम बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

युद्ध विराम

अमेरिकी विदेश मंत्री के फोन के बाद भारत तैयार हुआ- डार

डार ने पाकिस्तानी सीनेट में बताया कि 10 मई को पहली बार अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सुबद 10 बजे फोन कर बताया था कि भारत संघर्ष विराम के लिए तैयार है। डार ने कहा कि उन्होंने रुबियो को बताया कि पाकिस्तान ने युद्ध शुरू नहीं किया है, लेकिन भारत विराम चाहता है तो पाकिस्तान तैयार है। उन्होंने बताया कि अभी बातचीत सेना के स्तर पर हो रही है, लेकिन आगे राष्ट्र प्रमुखों तक पहुंचेगी।

जानकारी

22 अप्रैल को पहलगाम हमले से शुरू हुआ था तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों को पाकिस्तानी आतंकियों ने गोली से भून दिया था। इसके बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया। इसके बाद तनाव चरम पर पहुंचा।