Page Loader
दिवाली पर भारत-चीन के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई बांटी
भारत और चीन के सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी (तस्वीर-एक्स/@MattooShashank)

दिवाली पर भारत-चीन के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई बांटी

लेखन आबिद खान
Oct 31, 2024
01:43 pm

क्या है खबर?

भारत और चीन के बीच देपसांग और डेमचोक में पीछे हटने की प्रक्रिया (डिसएंगेजमेंट) का काम पूरा हो गया है। सीमा पर से दोनों देशों के सैनिक पीछे हट चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही दोनों देशों की सेनाएं गश्त शुरू करेगी। वहीं, दिवाली के मौके पर दोनों देशों के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कई सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया।

रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने सैनिकों के बीच मनाई दिवाली

दिवाली के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा, "LAC पर कुछ क्षेत्रों में विवादों का समाधान करने के लिए भारत और चीन के बीच कूटनीतिक और सैन्य दोनों ही स्तर पर बातचीत होती रही है। हालिया बातचीत के बाद जमीनी हालात को पुनर्स्थापित करने के लिए व्यापक सहमति हुई है। यह सहमति, समानता और पारस्परिक सुरक्षा के आधार पर विकसित हुई है।"

समझौता

दोनों देशों के बीच हुआ था समझौता

21 अक्टूबर को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत और चीन के बीच LAC पर गश्त को लेकर सहमति बनी है। विदेश सचिव मिस्री ने कहा था, "भारत और चीन के अधिकारी हाल ही में हुई बातचीत के बाद LAC पर गश्त व्यवस्था पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं। इसके परिणामस्वरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्र में से सैनिकों की वापसी हो रही है और अंततः 2020 में इन क्षेत्रों में उत्पन्न मुद्दों का समाधान हो रहा है।"