Page Loader
कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे, प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
कोरोना के मामले बढ़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे, प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

लेखन गजेंद्र
Mar 22, 2023
03:49 pm

क्या है खबर?

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना की स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक शाम को 4:30 बजे होगी। भारत में मौजूदा समय में कोरोना मरीजों की संख्या 7,000 के ऊपर चली गई है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 1,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

वायरस

24 घंटे में हुई 5 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 मरीजों की मौत हुई है। मरने वाले मरीजों में दिल्ली, छ्त्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के 1-1 मरीज शामिल हैं। कोरोना को देखते हुए देश में टीकाकरण अभियान जारी है। अभी तक 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। पहली खुराक लेने वालों की संख्या 102.73 करोड़ है, वहीं दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 95.19 करोड़ है।