Page Loader
कांग्रेस सांसद के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी जारी, अब तक 290 करोड़ बरामद
आयकर विभाग को अब तक 290 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है

कांग्रेस सांसद के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी जारी, अब तक 290 करोड़ बरामद

लेखन नवीन
Dec 09, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

आयकर विभाग की देश में सबसे बड़ी नकदी बरामदगी को लेकर छापेमारी जारी है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने अब तक 3 राज्यों से 290 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। अधिकारियों को 'काला धन' छुपाए जाने वाले ठिकानों की खुफिया जानकारी मिली है, जिसके चलते नकदी बरामदी का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।

मामला

क्या है मामला?

6 दिसंबर से आयकर विभाग की ओडिशा स्थित बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। यह कंपनी झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साहू की है, जिसे उनके परिवार के कई सदस्य मिलकर चलाते हैं। ओडिशा के बोलांगीर जिले में कंपनी से जुड़े कई ठिकानों से आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारियों ने करोड़ों की नकदी बरामद की है। झारखंड के रांची में भी साहू के पैतृक आवास पर भी छापेमारी जारी है।

नकदी

अभी भी 7 कमरों और 9 लॉकरों की तलाशी बाकी

NDTV के सूत्रों के अनुसार, ओडिशा के बोलांगीर जिले में शराब कंपनी से जुड़े 3 कार्यालयों के 7 कमरों और 9 लॉकरों की तलाशी बाकी है। छापेमारी में बरामद अधिकांश नकदी अलमारियों से मिली है, जिनमें अधिकतर 500 रुपये के नोट के बंडल हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 290 करोड़ तक नकदी बरामद हुई है और उन्हें अन्य स्थानों के बारे में जानकारी मिली है, जहां अधिक नकदी और ज्वैलरी भी मिल सकती है।

नकदी

176 से अधिक बैगों में भरी नकदी

आयकर अधिकारी नकदी से भरे कई बैग बोलांगीर की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा में लेकर आए हैं। SBI क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने कहा, "अभी 50 से अधिक कर्मचारी पैसे गिनने में लगे हैं। हमें कुल 176 नकदी से भरे बैग मिले हैं और हमने 40 बैग की गिनती पूरी की है और अभी काफी नकदी गिनना बाकी है।" उन्होंने कहा, "नकदी की गिनती से लिए 40 से अधिक छोटी बड़ी मशीन भी लगाई गई हैं।"

जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी बोले- लूट की पाई-पाई लौटानी पड़ेगी

इससे पहले शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'

भाजपा

केंद्रीय मंत्री बोलीं- कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी किया भ्रष्टाचार

इस बीच भाजपा की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कांग्रेस नेता साहू के ठिकानों से बरामद नकदी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्टाचार किया और गांधी जी की फोटो सिर्फ नोट पर छापकर उन्हें अंदर किया। कांग्रेस के सिर्फ एक नेता साहू के पास से 300 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस के सब भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई हो तो आप सोच सकते हैं कि कितने नोट बरामद होंगे।"

धीरज

कौन हैं धीरज साहू? 

धीरज सांसद होने के साथ एक बड़े उद्योगपति हैं। उनकी शराब कंपनी पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब बनाने और बेचने वाली कंपनियों में से एक है। साहू की कई और कंपनियां भी हैं। उनके भाई शिव प्रसाद साहू भी सांसद रहे हैं। उनका परिवार शुरू से कांग्रेसी है। धीरज 2009 में पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे। आयकर विभाग ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज किया है। जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी शामिल हो सकता है।