Page Loader
झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर में खुदाई करेगा आयकर विभाग, सोने की होगी खोज
झारखंड में राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर होगी खुदाई

झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर में खुदाई करेगा आयकर विभाग, सोने की होगी खोज

लेखन गजेंद्र
Dec 13, 2023
01:01 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 353 करोड़ रुपये की नकदी बटोरने के बाद आयकर विभाग ने अब उनके घर पर खुदाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। हिंदुस्तान के मुताबिक, झारखंड में रांची के रेडियम रोड पर स्थित उनके घर पर अधिकारी जांच कर रहे हैं। बुधवार को तलाशी अभियान का 8वां दिन होगा। जमीन के अंदर आभूषणों का पता लगाने के लिए मशीनों की मदद ली जा रही है।

अभियान

लोहरदगा स्थित आवास में भी पहुंचे अधिकारी

आजतक के मुताबिक, साहू के लोहरदगा स्थित आवास में भी आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। यहां 3 गाड़ियों में 12 अधिकारी पहुंचे हैं। अधिकारी अपने साथ जिओ सर्विलांस मशीन भी लेकर आए हैं। विभाग की टीम अपने साथ परिवार के 3 सदस्यों को भी लेकर पहुंची है। मौके पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हिंदुस्तान के मुताबिक, सोमवार को बलांगीर के निजी बैंक के लॉकर से सोने के 40 बिस्किट, हीरे जड़े सोने के जेवरात बरामद हुए थे।

छापा

6 दिसंबर को शुरू हुई थी छापेमारी

आयकर विभाग ने धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल स्थित 10 ठिकानों पर 6 दिसंबर को छापा मारा था, जो अब तक जारी है। साहू के यहां छापेमारी में कुल 353.50 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। 176 बैग में रखे नकदी को गिनने में 65 कर्मियों ने 5 दिन तक 2 शिफ्ट में गिना। नोटों की गिनती 40 मशीनों से की गई। बता दें, धीरज सांसद होने के साथ एक बड़े उद्योगपति हैं। साहू की कई कंपनियां हैं।