Page Loader
हेलमेट न पहनने से सड़क हादसों में 2021 में रोजाना औसतन 127 लोगों ने जान गंवाई
वर्ष 2021 में 45,593 लोगों ने हेलमेट न पहनने से सड़क हादसों में जान गंवाई (तस्वीरः विकिमीडिया)

हेलमेट न पहनने से सड़क हादसों में 2021 में रोजाना औसतन 127 लोगों ने जान गंवाई

लेखन गजेंद्र
Dec 29, 2022
05:24 pm

क्या है खबर?

देश में वर्ष 2021 के दौरान हुए सड़क दुर्घटना में हेलमेट न पहनने की वजह से 46,593 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इनमें 32,877 चालक थे, जबकि 13,716 सहयात्री थे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, एक साल में कुल 4,12,432 सड़क हादसे हुए, जिनमें 1,52,972 लोगों की जान गई और 3,44,448 लोग घायल हुए। बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी दो पहिया चालकों और सहयात्रियों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया है।

रिपोर्ट

सीट बेल्ट न लगाने से 16,397 लोगों की जान गई

मंत्रालय के अनुसार, 2021 के दौरान सड़क हादसों में सीट बेल्ट न लगाने से भी लोगों की जान गई। ऐसे 16,397 लोग रहे जिन्होंने अपनी जान गंवाई। इनमें 8,438 चालक और 7,959 सहयात्री थे। रिपोर्ट के अनुसार, हेलमेट न पहनने से 93,763 और सीट बेल्ट न लगाने से 39,231 लोगों को गंभीर चोटें आई। बता दें, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत 4 सितंबर को एक सड़क हादसे में सीट बेल्ट न लगाने से हुई थी।