पंजाब: डॉक्टरों ने सात घंटे की सर्जरी के बाद जोड़ी ASI की कटी हुई कलाई
पंजाब के पटियाला में रविवार को निहंगों द्वारा पुलिस पर किए गए हमले में कटी सहायक उप निरीक्षक (ASI) की कलाई को चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) के डॉक्टरों ने सात घंटे की सर्जरी के बाद फिर से जोड़ दिया। इस सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम की जमकर प्रशंसा हो रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने भी डॉक्टरों को बधाई दी है।
कर्फ्यू पास दिखाने की कहने पर निहंगों ने किया था पुलिस पर हमला
पटियाला की सन्नौर सब्जी मंडी में रविवार सुबह निहंग सिंह खरीददारी के लिए आए थे। नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा। इस पर पुलिस और निहंग सिंहों के बीच बहस हो गई। आरोपियों ने नाका तोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस के रोकने पर आरोपियों ने धारदार हथियार और तलवारों से हमला बोल दिया था। इसमें ASI हरजीत सिंह (50) की कलाई कट गई थी और चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
9 डॉक्टर व तीन स्टाफ नर्स ने किया सफल ऑपरेशन
घटना के बाद DGP गुप्ता ने PGIMER के निदेशक डॉ जगतराम को मामले की जानकारी देते हुए ऑपरेशन की तैयार करने को कहा था। इसके बाद निदेशक ने ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी टीम को सक्रिय करते हुए डॉ रमेश शर्मा को इसकी जिम्मेदारी दी। डॉ सुनील गाबा, डॉ जेरी आर जॉन, डॉ सूरज नायर, डॉ मयंक, डॉ चंद्रा, डॉ शुभेंदु, डॉ अंकुर, डॉ अभिषेक और डॉ पूर्णिमा की टीम ने सात घंटे की सर्जरी के बाद कलाई को जोड़ दिया।
कलाई जोड़ने में अपनाई यह प्रक्रिया
अस्पताल निदेशक ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने रेडियल, उलनार धमनी, वेना कमिटेंट को आपस में जोड़ा। इसके अलावा सभी फ्लेक्सर्स और एक्सटेंडर, नस और हडि़यों को सही तरह से जोड़ा गया है। ASI का हाथ पहले की तरह काम कर सकेगा।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और DGP ने ट्वीट कर दी बधाई
PGIMER के डॉक्टरों द्वारा सफल सर्जरी करने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि वह डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ की पूरी टीम को उनके बेहतरीन प्रयास के लिए बधाई देते हैं और ASI हरजीत सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इसी तरह DGP दिनाकर गुप्ता ने ट्वीट किया कि वह ASI की सफल सर्जरी करने वाली डॉक्टरों की टीम को सेल्यूट करते हैं। उनके प्रयासों से ASI की कलाई फिर से जुड़ सकी है।
पुलिस ने नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार
DGP गुप्ता ने बताया कि हमले के बाद निहंग सिंह नाके से भागकर एक गुरुद्वारे में छिप गए थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समर्पण करने की चेतावनी भी दी, लेकिन वह पुलिस से जुबानी जंग लड़ते रहे। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर गुरुद्वारे को चारो ओर से घेर लिया और कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया आरोपियों के पास से पेट्रोल बम, ऑटोमैटिक हथियार और 35 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।