उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट, दिल्ली में भी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि 12 सितंबर को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की अधिकता मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाके में, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में दिखेगी। इससे नदियों के उफनाने की संभावना है। इसके बाद 13 सितंबर को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली-NCR समेत अन्य राज्यों का क्या रहेगा हाल
IMD के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बहुत अधिक बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे में 6 मिलीमीटर बारिश हुई है, वहीं गुरुवार को कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश 14 सितंबर तक जारी रहेगी। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।