उत्तराखंड और तेलंगाना समेत 20 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात में बाढ़ का अलर्ट
क्या है खबर?
मानसून पूरे देश में सक्रिय है, जिससे कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात में बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात के कई जिलों में बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है, साथ ही महिसागर जिले के 109 गांवों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है।
गुजरात में अगले एक हफ्ते तक बारिश जारी रहने की संभावना है।
बारिश
किन-किन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट
IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, गोवा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर के असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
उत्तराखंड के नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है।
घटना
सैंकड़ों लोगों की हो चुकी है मौत
आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से पिछले 7 दिन मे 64 लोगों की मौत हुई है, जिसमें त्रिपुरा के 31, तेलंगाना के 16 और आंध्र के 17 लोग शामिल हैं।
त्रिपुरा में 31 अगस्त से जारी बारिश की वजह से 72,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है और काफी नुकसान हुआ है।
गुजरात के वडोदरा में भी 28 जाने गई हैं।