केरल: महिला डॉक्टर की हत्या का मामला, IMA की मांग- अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करें
क्या है खबर?
केरल में कोट्टारक्कारा के तालुक अस्पताल में महिला डॉक्टर वंदना दास की पुलिस के साथ आए मरीज द्वारा हत्या करने के बाद पूरे प्रदेश में डॉक्टरों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिशन (IMA) ने पत्र जारी कर अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की है। संगठन की मांग है कि केरल में केंद्रीय कानूनों को लागू किया जाए और कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए।
विरोध
क्या है मामला?
बुधवार को तालुक अस्पताल में 22 वर्षीय डॉ वंदना पुलिस के साथ आए एक व्यक्ति के घाव पर पट्टी कर रही थीं, तभी आरोपी अचानक उत्तेजित हो गया और उसने पास रखे चाकू और कैंची से डॉक्टर की हत्या कर दी।
पुलिस आरोपी को उसके परिवार से मारपीट के मामले में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब भी पी रखी थी। पुलिस ने उस पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
ट्विटर पोस्ट
डॉक्टरों ने जारी किया पत्र
Indian Medical Association (IMA) calls for the "implementation of Central laws and measures to prevent violence against healthcare professionals at their workplaces and declare hospitals as Safe Zone", following the murder of a doctor in Kerala by a man brought for a medical… pic.twitter.com/jEAyWkrDOw
— ANI (@ANI) May 10, 2023