IIT बॉम्बे: शाकाहारी खाने की मेज पर मांसाहार खाने पर छात्र पर 10,000 रुपये का जुर्माना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के मेस में शाकाहारी खाने की मेज पर मांसाहारी भोजन खाने के लिए एक छात्र पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। छात्रावास प्रबंधन ने ईमेल के जरिए बताया कि एक छात्र पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह राशि उसके मेस खाते से काटी जाएगी। छात्र पर मेस के मानदंडों का उल्लंघन करने और अनियंत्रित व्यवहार का आरोप है। मामले में शामिल 2 अन्य छात्रों की पहचान की जा रही है।
क्या है मामला?
IIT बॉम्बे के छात्रावास 12, 13 और 14 में संयुक्त मेस है। यहां मेस काउंसिल की ओर से 6 मेज पर छात्रों को शाकाहारी भोजन दिया जाता है। 28 सितंबर को अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल के छात्रों ने शाकाहारी मेजों पर कब्जा कर उन पर मांसाहारी भोजने करने का दबाव बनाया। शिकायत के बाद सुरक्षा और मेस समिति की ओर से जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ छात्र माहौल खराब कर रहे थे।
छात्रों ने 'खाप पंचायत' से की प्रशासन की तुलना
अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल से जुड़े छात्रों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर छात्रावास प्रशासन की कार्रवाई की तुलना 'खाप पंचायत' से की है। छात्रों का कहना है कि आधुनिक समय में यह छुआछूत बनाए रखने वाला नियम है। छात्रों का कहना है कि शाकाहारी मेज से मुस्लिम, आदिवासी और दलित छात्र अलग-अलग हो जाते हैं। छात्रों ने शाकाहारी मेज का विरोध करने के लिए मौन विरोध भी शुरू किया था।