IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया, गांजा बरामद
क्या है खबर?
महाकुंभ 2025 से चर्चा में आए अभय सिंह उर्फ IIT बाबा को राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने हिरासत में लिया था।
बाबा ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस उन्हें ढूंढते हुए रिद्धि-सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और पकड़कर थाने ले आई।
बाबा के पास से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया है, जिससे उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बयान
बाबा ने पुलिस की कार्रवाई पर क्या कहा?
जयपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद बाबा ने मीडिया से कहा कि किसी ने पुलिसवालों को बोल दिया कि बाबा आत्महत्या करने के वाले हैं, जिसके बाद पोलिसवाले उनके पास आए थे।
बाबा ने बताया कि पुलिस को उनके पास से थोड़ा प्रसाद (गांजा) मिला है। उन्होंने पुलिस से कहा कि अगर प्रसाद पर केस करोगे तो महाकुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सब पर करना होगा, ये तो भारत में सब जानते हैं।
पहचान
कौन हैं IIT बाबा?
महाकुंभ में IIT बाबा एक मीडिया साक्षात्कार के बाद चर्चा में आ गए थे। वह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। इनके पिता कर्ण सिंह वकील हैं, जबकि मां गृहणी हैं।
उन्होंने दिल्ली में कोचिंग करके संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास की और IIT-बॉम्बे में प्रवेश पाया।
उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री कर कनाडा में भी काम किया। कोरोना महामारी के समय वे भारत आए और घर से गायब हो गए थे।
ट्विटर पोस्ट
बाबा ने मीडिया में दिया बयान
पुलिस ने IIT बाबा अभय सिंह के कमरे से बरामद किया गांजा !
— Amandeep Pillania (@APillania) March 3, 2025
सुसाइड की धमकी और गिरफ्तार किए जाने को लेकर सुनिए क्या बोले अभय सिंह… pic.twitter.com/BufD2aTEoe