Page Loader
अयोध्या: राम मंदिर में खंभों पर लगाई जाएंगी शास्त्रों की कहानियों के आधार पर बनीं मूर्तियां
अयोध्या के राम मंदिर में खंभों पर लगाई जाएंगी शास्त्रों की कहानी के आधार पर मूर्तियां बनीं (तस्वीर: ट्विटर/@ChampatraiVHP)

अयोध्या: राम मंदिर में खंभों पर लगाई जाएंगी शास्त्रों की कहानियों के आधार पर बनीं मूर्तियां

लेखन गजेंद्र
May 18, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर के खंभों और अन्य जगहों पर शास्त्रों की कहानियों के अनुसार मूर्तियां लगाई जाएंगी। मूर्तियां बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया, 'शास्त्रों की कहानियों के आधार पर पत्थर पर सुंदर मूर्तियां तराशी जा रही हैं। इन्हें निर्माण कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में खंभे और अन्य स्थानों पर चिपकाया जाएगा।'

निर्माण कार्य

मंदिर के गर्भगृह की दीवार का भी काम पूरा

जानकारी के मुताबिक, मंदिरों के खंभों और अन्य जगहों पर सैंकड़ों मूर्तियां लगाई जानी हैं। एक दिन पहले राय ने राम मंदिर के गर्भगृह की दीवार की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। इस दीवार का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा मंदिर की छतों का काम तेजी से चल रहा है। बता दें कि राम मंदिर का निर्माण 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मंदिर के गर्भगृह में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होगी।

ट्विटर पोस्ट

मंदिर के खंभों पर लगाने के लिए मूर्तियों को बनाने का काम तेजी पर