Page Loader
अयोध्या: जनवरी में अपने मूल स्थान पर स्थापित होंगे रामलला, प्रधानमंत्री करेंगे मूर्ति स्थापना
अयोध्या में जनवरी के आखिर तक राम मंदिर में रामलला की स्थापना हो जाएगी (तस्वीर: ट्विटर/@champatraiVHP)

अयोध्या: जनवरी में अपने मूल स्थान पर स्थापित होंगे रामलला, प्रधानमंत्री करेंगे मूर्ति स्थापना

लेखन गजेंद्र
Mar 16, 2023
10:36 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जनवरी, 2024 के तीसरे सप्ताह में रामलला की स्थापना उनके मूल स्थान पर की जाएगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने ठाणे जिले के डोंबिवली में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को बताया, "राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रामलला की स्थापना जनवरी के आखिर तक उनके मूल स्थान पर प्रधानमंत्री के हाथों कराई जाएगी।"

स्थापना

जनवरी से पहले गर्भगृह और दर्शन की व्यवस्था का काम पूरा करना है- गिरि

गिरि ने बताया, "राम मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव के बीच कोई संबंध नहीं। हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। रामलला की मूर्ति को छोटे मंदिर में स्थानांतरित करने से पहले लंबे समय तक एक पंडाल में रखा गया था।" गिरि ने बताया कि ट्रस्ट का लक्ष्य जनवरी, 2024 से पहले गर्भगृह और पहली मंजिल का काम पूरा कर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था करना है। मूर्ति की स्थापना के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहेगा।