धोखाधड़ी मामलाः ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर अपने पति के साथ जेल से छूटीं
ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके दीपक कोचर की गिरफ्तारी को बॉम्बे कोर्ट द्वारा अवैध ठहराने के बाद मंगलवार को दोनों जेल से बाहर आ गए। कोचर दंपति को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को दिए गए 3,000 करोड़ रुपये के लोन में धोखाधड़ी और अनियमितता के आरोप में 23 दिसंबर, 2022 को गिरफ्तार किया था। बता दें, कोचर दंपति को राहत 15 जनवरी को उनके बेटे की शादी से पहले मिली है।
गिरफ्तारी का कारण न बता पाने पर मिली जमानत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने कल कहा था कि दंपति को गिरफ्तार करने के चार साल बाद भी गिरफ्तारी के कारण का ज्ञापन नहीं पेश किया गया, जो अनिवार्य था और जो आधार बताया गया है उसे कोर्ट ने अनिवार्य प्रावधान का उल्लंघन बताया। बता दें कि चंदा कोचर अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर गिरफ्तारी को अवैध ठहरा चुकी हैं। मामले में वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को भी CBI ने गिरफ्तार किया था।