उत्तर प्रदेश: IAS ज्योति मिश्रा पर फर्जी SC कोटा इस्तेमाल करने का आरोप
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की जाति और आय के कथित फर्जी प्रमाणपत्रों की जानकारी सामने आने पर कई IAS की पिछली कुंडली को सोशल मीडिया पर खंगाला जा रहा है। एक जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी IAS ज्योति मिश्रा से जुड़ी सामने आई है, जिसमें उनकी जाति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की 2021 की परीक्षा में अनुसूचित जाति (SC) कोटे के तहत 432 रैंक हासिल की थी।
क्या सामने आ रहा विवाद?
खुरपेंच नाम से सोशल मीडिया अकाउंट ने ज्योति मिश्रा का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह सम्मान समारोह में खुद को 'मिश्रा' बता रही हैं, जबकि उनकी रैंक SC कोटे के तहत है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के एक्स अकाउंट के एक ट्वीट को भी सार्वजनिक किया गया है, जिसमें ज्योति मिश्रा को बधाई दी गई है। ज्योति पुलिस उप-निरीक्षक सुरेश नारायण मिश्रा की बेटी हैं। 2021 में अखबारों में भी ज्योति मिश्रा नाम से खबरें प्रकाशित हैं।
ज्योति मिश्रा से संबंधित पोस्ट
IAS के प्रमाणपत्रों को लेकर खड़ा है विवाद
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के विवादों में फंसने के बाद पूर्व IAS अभिषेक सिंह भी अपने विकलांग कोटे के प्रमाणपत्र को लेकर घेरे में हैं। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों के जाति, शारीरिक दक्षता और आय प्रमाणपत्रों पर सवाल उठ रहे हैं।