वीडियो: हैदराबाद पुलिस प्रमुख ने दिखाया कैसे घर पर ही करें इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का विसर्जन
क्या है खबर?
गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में मची हुई है और गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु उनको विदाई देने के लिए नदी और तालाब के घाट पर पहुंच रहे हैं।
ऐसे में एक वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया है, जिसमें हैदराबाद पुलिस प्रमुख सीवी आनंद घर पर ही गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने वीडियो में इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है।
पहल
प्रतिमा के निकली मिट्टी में लगाया पेड़
आनंद ने घर में गणेश की प्रतिमा का पूजन करने के बाद बाल्टी में उनका विसर्जन किया। उनकी मूर्ति बिना रंगों के कच्ची मिट्टी से बनी नजर आ रही है।
बाल्टी में रखने के बाद उन्होंने प्रतिमा के ऊपर पानी डाला, जिससे प्रतिमा पूरी तरह पानी में मिल गई। इस मिट्टी का उपयोग उन्होंने बाद में पेड़ लगाने में किया।
बता दें, गणेश उत्सव के अंतिम दिन हैदराबाद समेत पूरे देश में गणेश विसर्जन किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए कैसे घर पर करें गणेश प्रतिमा का विसर्जन
Did Ganesh visarjan of our clay idol at home as under 👇👇. Then in the clay collected in the pot , my wife planted a tree 🌳 .
— CV Anand IPS (@CVAnandIPS) September 28, 2023
This helps in keeping the environment clean too and adds to the tree cover . pic.twitter.com/MP48CR7e2r