Page Loader
झारखंड में हावड़ा-मुंबई CSMT मेल हादसे के बाद 5 ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग बदला गया
झारखंड में हावड़ा-मुंबई CSMT मेल के पटरी से उतरने पर कई ट्रेनें रद्द की गईं (प्रतीकात्मक: फ्रीपिक)

झारखंड में हावड़ा-मुंबई CSMT मेल हादसे के बाद 5 ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग बदला गया

लेखन गजेंद्र
Jul 30, 2024
12:05 pm

क्या है खबर?

झारखंड में मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई CSMT मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद उस रूट पर 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने बताया कि मंगलवार को 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांताबंजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और 18030 शालीमार-LTT एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के बहाल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

ट्रेनें रद्द

4 ट्रेनों का मार्ग बदला गया

SER के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद 29 जुलाई को रवाना हुई 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस राउरकेला में समाप्त कर दी जाएगी। इसी तरह 28 को रवाना हुई 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस चक्रधरपुर में समाप्त होगी। 30 जुलाई को रवाना होने वाली 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में समाप्त किया जाएगा। 30 जुलाई को रवाना होने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त किया जाएगा। ट्रेनों को रूट पर काम चलने की वजह से रोका गया है।

हादसा

ट्रेन हादसे में अब तक 2 लोगों के मरने की सूचना

पश्चिम बंगाल से मुंबई जाने वाली हावड़ा-मुंबई CSMT मेल के 18 डिब्बे तड़के 3:45 बजे पटरी से उतर गए। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा तड़के 3:45 बजे जमशेदपुर से 80 किलोमीटर दूर चक्रधरपुर मंडल में बड़ाबांबू के पास हुआ। घटनास्थल पर हादसे से पहले एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर चुकी थी। संभावना है कि यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकराई होगी। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।