Page Loader
झारखंड में हावड़ा-मुंबई CSMT मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत; 20 घायल
झारखंड में हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस पटरी से उतरी (तस्वीर: एक्स/@activistritu)

झारखंड में हावड़ा-मुंबई CSMT मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत; 20 घायल

लेखन गजेंद्र
Jul 30, 2024
09:16 am

क्या है खबर?

ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को झारखंड में पश्चिम बंगाल से मुंबई जाने वाली हावड़ा-मुंबई CSMT मेल पटरी से उतरी गई। ट्रेन के 18 डिब्बे बेपटरी होने से 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा तड़के 3:45 बजे जमशेदपुर से 80 किलोमीटर दूर चक्रधरपुर मंडल में बड़ाबांबू के पास हुआ। मौके पर रेलवे के बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

रेल हादसा

रात के सन्नाटे में हादसा होने से अफरातफरी मची

तड़के 3:45 बजे हुए हादसे की वजह से मौके पर काफी अफरातफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार दूर तक सुनाई दी। हादसे के समय काफी लोग ट्रेन में सो रहे थे। दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के एक अधिकारी ने बताया कि 22 कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई CSMT मेल में 16 यात्री डिब्बे, 1 पेंट्री कार और एक पावर कार पटरी से उतरी है। रेलवे की ओर से सहायता नंबर जारी किया गया है। कई यात्री अस्पताल में भर्ती हैं।

टक्कर

हादसे से पहले मालगाड़ी भी पटरी से उतरी मिली

जिस जगह पर हावड़ा- मुंबई मेल पटरी से उतरी है, उसी जगह पर थोड़ी दूरी पर मालगाड़ी भी पटरी से उतरी मिली है। संभावना जताई जा रही है कि यात्री ट्रेन मालगाड़ी की वजह से पटरी से उतरी है। SER के ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद रेहान ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी थी और उसी लाइन पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्री ट्रेन जा रही थी। इससे अपलाइन प्रभावित हुई है।

हादसा

लगातार आ रही ट्रेन हादसे की सूचना

पिछले कुछ दिनों में रेल हादसे काफी बढ़ गए हैं। छोटे-मोटे सभी हादसों को मिलाकर देखे जाएं तो इनकी संख्या 5 से अधिक हो चुकी है। पश्चिम बंगाल और गोंडा में बड़ा रेल हादसा होने के बाद कई मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की खबर आ चुकी है। सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी 2 हिस्सों में बंट गई थी। लगातार हो रहे रेल हादसों पर मंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

ट्विटर पोस्ट

रेल हादसे की वीडियो