गृह मंत्रालय ने वीडियो जारी कर बताया, CAA के तहत नागरिकता के लिए कैसे आवेदन करें
क्या है खबर?
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद नागरिकता के लिए आवेदन करने वालों को कोई समस्या न हो, इसके लिए वीडियो जारी कर तरीका बताया गया है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी 2:04 मिनट के वीडियो में आवेदन करने के लिए चरण-दर-चरण तरीका बताया गया है। इस वीडियो को मंत्रालय ने एक्स पर साझा किया है।
आवेदन के लिए व्यक्ति को वीडियो में बताए गए Indiancitizenshiponline.nic.in पोर्टल पर जाना होगा और अपनी जानकारी भरनी होगी।
आवेदन
क्या-क्या जानकारियां मांगी जाएंगी?
पोर्टल पर जानकारी भरने के दौरान व्यक्ति से कुछ आसान और जरूरी सवाल पूछे जाएंगे। इनके जवाबों के अनुसार आपको उचित फॉर्म के जरिए आवेदन करने का सुझाव दिया जाएगा।
इसके बाद आपको सूचित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी संलग्न करनी होगी। इसके बाद करीब 50 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके बाद आपको बताए गए दिन और समय पर दस्तावेजों के साथ जाना होगा। यहां नियुक्त अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में दी गई नागरिकता के लिए आवेदन की जानकारी
आइये, CAA-2019 के तहत आवेदन करने की सरल प्रक्रिया के बारे में इस वीडियो के माध्यम से जानते हैं।@HMOIndia @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/R1LOFHFbyE
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) March 12, 2024
कानून
क्या है CAA?
CAA में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।
इसके तहत 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले इन समुदाय के लोगों को तुरंत नागरिकता दे दी जाएगी, वहीं उसके बाद या आगे आने वाले लोगों को 6 साल भारत में रहने के बाद नागरिकता मिल सकेगी।
ये कानून दिसंबर, 2019 में संसद से पारित हुआ था।