LOADING...
गृह मंत्री अमित शाह मिजोरम में 2,414 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मिजोरम के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2,414 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे (तस्वीर: ट्विटर/@amitshah)

गृह मंत्री अमित शाह मिजोरम में 2,414 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2023
03:03 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम की यात्रा के दौरान 1 अप्रैल को 2,414 करोड़ रुपये की 6 प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं में 163 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे असम राइफल्स के मुख्यालय और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत 119.2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 'इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' (ICCC) के निर्माण का शिलान्यास शामिल है।

दौरा

मार्गों को सुधारने का काम भी होगा

बता दें कि आइजोल से लगभग 15 किलोमीटर पूर्व में जोखवासांग में असम राइफल्स का मुख्यालय बनेगा। असम राइफल्स म्यांमार के साथ मिजोरम की 510 किलोमीटर की सीमा की रखवाली करती है। इसके आइजोल में दो बेस हैं, एक जोडिन में और दूसरा खातला में। जोडिन में बटालियन मुख्यालय को जोखवासंग में स्थानांतरित किया जा रहा है। दौरे पर अमित शाह जोरिनपुई-लोंगमासु NH-502A, आइजोल बाईपास NH-6 (पैकेज-1) और (पैकेज-3) और लालडेंगा केंद्र के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी करेंगे।