अमित शाह की डोभाल और खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक, जम्मू-कश्मीर की स्थिति का लिया जायजा
क्या है खबर?
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और IB प्रमुख अरविंद कुमार के साथ बैठक की।
बैठक में इन तीनों के अलावा गृह सचिव राजीव गाबा और अन्य खुफिया अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।
बता दें कि अनुच्छेद 370 पर फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर में लगाई गई पाबंदियों को चरणों में हटाया जा रहा है।
पाबंदियां
4 अगस्त को लगाई गईं थीं जम्मू-कश्मीर में पाबंदियां
5 अगस्त को अनुच्छेद 370 में बदलाव करके जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पूरे राज्य में कई पाबंदियां लगाईं थीं।
इनमें इंटरनेट, टीवी, सोशल मीडिया और फोन पर पूर्ण प्रतिबंध आदि शामिल थे।
इसके बाद बीच-बीच में जम्मू में कुछ पाबंदियों को हटाया गया, लेकिन कश्मीर में पाबंदियां बरकरार रहीं।
अब इन पाबंदियों को चरणों में कश्मीर से भी हटाया जा रहा है।
पाबंदियों में ढील
आज खोले गए स्कुल
इस चरण में आज स्कूलों को खोला गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज श्रीनगर के 190 में से 95 स्कूल खुले।
हालांकि जो स्कूल खुले उनमें बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रही।
लोगों के बाहर आने और घूमने पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी गई है, लेकिन संवेदनशील इलाकों पर अर्धसैनिक बलों और पुलिस को मुस्तैद रखा गया है।
वहीं, लैंडलाइन सेवाओं को भी कई इलाकों में शुरू कर दिया गया है।
इंटरनेट
इंटरनेट पर पाबंदी जारी
इस बीच इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी जारी है।
शनिवार को जम्मू समेत कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को शुरू किया गया था, लेकिन रविवार को इन्हें फिर से बंद कर दिया गया।
अधिकारियों ने तकनीकी खामी को इसकी वजह बताया है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सुविधाओं पर पाबंदियां लगाई गई है।
हिंसा
सरकार ने कहा, राज्य में नहीं हुई कोई हिंसा
पाबंदियों के अंतराल के दौरान कश्मीर से खबरें छन-छन कर ही बाहर आईं।
सरकार का कहना है कि इस दौरान राज्य में हिंसा की कोई बड़ी घटनाएं नहीं हुई।
लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कई इलाकों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए हैं और सुरक्षाबलों ने इन्हें नियंत्रित करने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल किया है।
हालांकि सरकार ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया है।