केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक, जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम को दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में सुरक्षा के मुख्य मुद्दों के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा होगी। सितंबर और अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह पहली उच्च स्तरीय बैठक है। इससे पहले शाह ने 16 जून को सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक की थी। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, खुफिया एजेंसी, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी होंगे।
जून में हुई बैठक में आतंकवाद को कुचलने के दिए गए थे निर्देश
जून में बैठक के दौरान शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचला जाए और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती हो। मंत्रालय सुरक्षा बलों को सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कह चुका है। उनको फोकस राज्य में शांति और स्थिरता की तरफ है। जून में 4 बैठक हुई थी, जिसमें एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर में जारी हैं आतंकी घटनाएं
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले और बाद में भी आतंकी घटनाएं जारी हैं। 20 अक्टूबर को कश्मीर में आतंकियों ने 7 निर्दोष लोगों को मार दिया था। दैनिक भास्कर के मुताबिक, वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर में 142 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर हुए थे, जबकि जबकि इस बार करीब 45 आतंकी मारे गए हैं। उसी साल केंद्र शासित प्रदेश में 50 नागरिक मारे गए थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा केवल 14 है। राज्य में सुरक्षा कड़ी है।