Page Loader
तमिलनाडु: वैलेंटाइन डे के विरोध में हिंदू संगठन ने कराई कुत्तों की शादी
तमिलनाडु में वैलेंटाइन डे के विरोध में कुत्तों की शादी कराई गई (सांकेतिक तस्वीर: pexels)

तमिलनाडु: वैलेंटाइन डे के विरोध में हिंदू संगठन ने कराई कुत्तों की शादी

लेखन गजेंद्र
Feb 14, 2023
01:08 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के शिवगंगा में एक हिंदू संगठन ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए दो कुत्तों की आपस में शादी करा दी। हिंदू मुन्नानी ने वैलेंटाइन डे को एक ऐसा उत्सव बताया, जो भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है। संगठन द्वारा इलाके में इस दिन के विरोध में कई आयोजन भी किए गए। मुन्नानी के पदाधिकारियों ने विवाह के आयोजन के लिए काफी तैयारी की। उन्होंने कुत्तों को नए कपड़े और माला भी पहनाईं।

विरोध

संगठन ने बताया क्यों कराई कुत्तों की शादी

हिंदू मुन्नानी की ओर से बताया गया कि वैलेंटाइन डे के दिन सार्वजनिक जगहों पर प्रेमी युगल अभद्र व्यवहार करते हैं, इसलिए इसका विरोध जताने के लिए कुत्तों का विवाह कराया गया है। बता दें कि देशभर में हिंदूवादी संगठन वैलेंटाइन डे का अलग-अलग तरीके से विरोध कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सागर में सोमवार को शिवसैनिकों के लाठियों की पूजा करने और उन पर तेल लगाने का वीडियो सामने आया था।