मध्य प्रदेश: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध, लाठियों पर लगाया तेल
मध्य प्रदेश के सागर जिले में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ विरोध जताते हुए अपनी लाठियों को तैयार किया। उन्होंने लाठियों पर तेल और केसरिया रंग लगाया। एक वीडियो में शिव सैनिक लाठी की पूजा करने के साथ ही मंत्र का उच्चारण करते हुए और नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। वे नारे लगा रहे हैं, "जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना।" कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन के पहलवान बाबा मंदिर के पास किया गया।
होटल में पकड़े जाने पर शादी कराएंगे- शिव सैनिक
वीडियों में शिव सैनिकों ने चेतावनी देने की कोशिश की है कि वे वैलेंटाइन डे मनाने वालों को लाठियों से पीटेंगे। शिवसेना के राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि कुछ प्रेमी युगल भ्रमित हो गए हैं और वे वैलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। तिवारी ने कहा, "हमने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को भी किसी को प्रवेश न देने को कहा है। अगर कोई होटल में पकड़ा जाता है तो उसकी शादी कराई जाएगी।"