कर्नाटक: कलबुर्गी में मुस्लिम लड़की से प्रेम संबंध के लिए हिंदू युवक की हत्या
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में मुस्लिम लड़की से प्रेम संबंध के कारण एक हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शुरूआती जांच में पाया गया है कि लड़का का परिवार इस रिश्ते से नाखुश था और उन्होंने ही धारदार हथियार से वार करके युवक की हत्या की। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जिनमें से एक लड़की का भाई है। हिंसा की आशंका को देखते हुए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पीड़ित पर किया गया धारदार हथियारों से हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 वर्षीय पीड़ित विजय कांबले वाडी कस्बे के भीमा नगर इलाके का रहने वाला था। कलबुर्गी की पुलिस अधीक्षक (SP) ईशा पंत के अनुसार, विजय की हत्या सोमवार रात लगभग 8 बजे वाडी़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक रेलवे पुल के नजदीक की गई। विजय पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। उसकी गर्दन और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों में लड़की का छोटा भाई शामिल
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों, शहाबुद्दीन (19) और नवाज (19), को गिरफ्तार किया है। SP पंत के अनुसार, विजय के शहाबुद्दीन की बड़ी बहन के साथ प्रेम संबंध थे। उसके परिवार को इस संबंध के बारे में पता चल गया था और विजय के दूसरे धर्म से होने के कारण वे इससे नाराज थे। बदला लेने के लिए शहाबुद्दीन और नवाज ने सोमवार रात को विजय को पुल के पास पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी।
लड़की के भाई ने दी थी रिश्ता खत्म न करने पर गला काटने की धमकी
आजतक के साथ बातचीत में विजय की मां ने आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर विजय ने उसकी बहन से रिश्ता खत्म नहीं किया तो वह उसका गला काट देगा। हत्या से पहले का घटनाक्रम बताते हुए उन्होंने कहा, "विजय को किसी का फोन आया था। इसके बाद वह घर से चला गया... इसके बाद हमारी उससे बात नहीं हुई। कुछ समय बाद उसका मुझे फोन आया कि उस पर किसी ने हमला किया है।"
घटना से पहले नहीं हुआ था कोई झगड़ा, एक बार हो चुका था समझौता
विजय की मां ने बताया कि इस घटना से पहले फिलहाल कोई झगड़ा नहीं हुआ था और केवल एक बार उसके भाई ने धमकी दी थी। विजय के भाई राघवेंद्र ने घटना पर कहा, "एक बार लड़की के भाई ने बवाल किया था। तब हमने समझौता कर लिया था। पता नहीं अब क्या हुआ। विजय हमें कुछ नहीं बता रहा था। लड़की मुस्लिम थी। हम दलित हैं.. ये अचानक हुआ और मैं सदमे में हूं।"