हिमाचल: मां-बेटे के वीडियो के जरिए तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों को पुलिस का मार्मिक संदेश
पहाड़ों के घुमावदार और बेहद खतरनाक रास्तों पर तेज रफ्तार में कार और बाइक चलाने वालों को हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने एक वीडियो के जरिए संदेश दिया है। उसने एक्स पर एक वीडियो साझा कर लिखा, 'रफ्तार रोमांचित करती है, लेकिन मां का प्यार आपको जमीन से जोड़े रखता है। गति से अधिक सुरक्षा चुनें। मां की मानसिक शांति के लिए सुरक्षित यात्रा करें।' वीडियो में मां के संदेश के जरिए सावधानीपूर्वक चलने की अपील की गई है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ निकलता है तो उसे रास्ते में मां दिखती है। वह अपनी बाइक रोकता है तो मां तेज रफ्तार में बाइक चलाने को लेकर उसे टोकती है और बाइक की चाभी निकालते हुए थप्पड़ लगाती है। इस दौरान मां अपने बेटे को समझाते हुए रो पड़ती है और उससे कहती है कि इतनी तेज मत भागा कर। वीडियो में अंत में पुलिस ने संदेश भी दिया है।