हिमाचल प्रदेश: धरमपुर में इनोवा टैक्सी ने 9 प्रवासी मजदूरों को कुचला, 5 की मौत
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के धरमपुर में कालका-शिमला हाईवे पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार इनोवा टैक्सी ने नौ प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया। इनमें पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं।
घायलों को धरमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से एक गंभीर रूप से घायल शख्स को चंडीगढ़ PGI भेजा गया।
सड़क हादसे के वक्त इनोवा सोलन से परवाणु की तरफ जा रही थी। पुलिस ने इनोवा चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसा
तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के कारण हुआ हादसा- पुलिस
धरमपुर के ASP सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का लग रहा है। गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि सड़क किनारे मजदूरों को कुचलने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई।
मृतकों में बिहार के चंपारण के गुड्डू यादव, राजा वर्मा, निप्पू निशाद, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मोती लाल और सन्नी देवल शामिल हैं।
घायलों में कुशीनगर के महेश राजभर, आदित्य, अर्जुन राजभर और चंपारण के बाबू दीन शामिल हैं।