
'मन की बात' में बोले प्रधानमंत्री मोदी- इस दिवाली बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम करें देशवासी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया।
इस बार उन्होंने देशवासियों को त्योहारों की बधाई देने से लेकर गांधी जयंती और ई-सिगरेट पर लगे बैन आदि तक को लेकर बात की।
बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेकर दिल्ली लौटे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
आइये, जानते हैं कि 'मन की बात' के आज के कार्यक्रम में उन्होंने क्या खास बातें कहीं।
मन की बात
लता मंगेशकर की बात के साथ शुरू किया कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत में मशहूर गायिका लता मंगेशकर का जिक्र किया।
स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लता दीदी के साथ उनका भाई-बहन का रिश्ता है।
मोदी ने लता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनसे टेलीफोन पर हुई बातचीत को सुनवाया। मोदी ने उन्हें अमेरिका जाने से पहले जन्मदिन की बधाई दी थी।
मन की बात
देशवासियों को दी त्योहारों की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि देशवासी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा समेत अनगिनत त्योहार मनाएंगे। सभी को आने वाले त्योहारों की ढेर सारी शुभकानाएं।
उन्होंने कहा कि इन त्योहारों का असली आनंद तभी है जब अंधेरा छंटे और उजियाला फैले। हम वहां भी खुशियां बांटे जहां अभाव है। इस त्योहार कई गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करें।
मन की बात
इस टेनिस खिलाड़ी का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में रूसी टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव की तारीफ करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बात US ओपन की इतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी रनरअप रहे डेनियल मेदमेदव के बयान की रही। उनके बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
मोदी ने कहा कि 23 साल के डेनियल की सादगी और परिपक्वता ने लोगों को प्रभावित किया है।
मन की बात
बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम रखने की अपील
मोदी ने कहा, '"हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है क्योंकि बेटियां सौभाग्य और समृद्धि लाती हैं। क्या इस बार हम अपने समाज में, गांवों में, शहरों में बेटियों के सम्मान के कार्यक्रम रख सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि कई ऐसी बेटियां होंगी जो अपनी मेहनत और लगन से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही है। क्या इस दिवाली देश के लोग इन बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम रख सकते हैं।
जानकारी
मरियम थ्रेसिया के कामों का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने मरियम थ्रेसिया के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके काम पूरी मानवता के लिए मिसाल है। बता दें कि पोप फ्रांसिस 13 अक्तूबर को उन्हें संत घोषित करेंगे।
मन की बात
ई-सिगरेट पर लगे बैन को लेकर की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में ई-सिगरेट पर लगे बैन के बारे में बात करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि ई-सिगरेट के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है, लेकिन यह सेहत के लिए नुकसानदायक है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है।
जानकारी
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनें देशवासी- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशवासी इस बार 2 अक्तूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि बापू की 150वीं जन्म जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लें। सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी का संकल्प लें।