
तेलंगाना के नलगोंडा में दुघर्टनागस्त हुआ हेलीकॉप्टर, 2 पायलटों की मौत
क्या है खबर?
तेलंगाना के नलगोंडा जिले में शनिवार को प्रशिक्षण उड़ान के समय एक हेलीकॉप्टर अचानक दुघर्टनाग्रस्त हो गया। इसमें एक प्रशिक्षु सहित दो पायलटों की मौत हो गई।
धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
इसके बाद दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और हेलीकॉप्टर में लगी आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। हादसे में दोनों पायलटों की शव बुरी तरह झुलस गए।
हादसा
नागार्जुनसागर बांध के करीब दुघर्टनागस्त हुआ हेलीकॉप्टर
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सुबह एक एक प्रशिक्षु सहित दो पायलट हेलीकॉप्टर की प्रशिक्षण उड़ान के लिए गए थे।
इसी दौरान नलगोंडा जिले में कृष्णा नदी पर बनाए गए नागार्जुनसागर बांध के करीब पेद्दावुरा ब्लॉक के तुंगतुर्थी गांव में हेलीकॉप्टर अचानक दुघर्टनाग्रस्त हो गया और नीचे आ गिरा।
हेलीकॉप्टर में हुए धमाके के कारण दोनों पायलटों की मौत हो गई। पुलिस आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का वीडियो
A female pilot and a trainee pilot said to be killed after a chopper crashed at Peddapur area of #Nalgonda dist of #Telangana. #Choppercrash #chopper #CrashLanding#Choppercrashed pic.twitter.com/WUhXVp0MHy
— Surya Reddy (@jsuryareddy) February 26, 2022
हेलीकॉप्टर
हैदराबाद की निजी कंपनी का था विमान
पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान प्रशिक्षु पायलट महिमा के रूप में हुई है। वह हैदराबाद की फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी। इसके लिए सुबह उसने अपने प्रशिक्षक पायलट के साथ गुंटूर जिले के माचेरला से उड़ान भरी थी।
इस दौरान हेलीकॉप्टर तकनीकी गड़बड़ी के कारण काफी नीचे आ गया और एक बिजली के खंभे से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर एकेडमी का ही था।
जांच
हादसे के कारणों की जांच जारी- पुलिस
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी के अधिकारियों को दे दी है। वो भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हेलीकॉप्टर की आग के पूरी तरह बुझने के बाद इसके ब्लैक बॉक्स की तलाश की जाएगी। उसके बाद ही हादसे के संभावित कारणों का पता चल सकेगा।
इधर, हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुग गई है। पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने के लिए घटना स्थल के आस-पास घेराबंदी की है।