हरियाणा: लोगों का हथियारों से नहीं छूट रहा मोह, 41 प्रतिशत ने ही जमा कराए
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के कारण पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे देखते हुए लाइसेंस धारक हथियार मालिकों से उनके हथियार जमा कराए जा रहे हैं।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, हरियाणा में हथियार जमा कराने की प्रगति थोड़ी धीमे है। यहां अभी तक 41 प्रतिशत लोगों ने ही अपने हथियार जमा कराए हैं।
लोगों का हथियार के प्रति मोह न छुटने पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
चुनाव
प्रदेश में 107 लोगों के हथियार जब्त किए गए
रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देश पर अमल न करने वाले 107 लाइसेंसी हथियार धारकों के हथियार जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से भी मामले में कोताही न बरतने को कहा गया है।
पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इसको लेकर एक विशेष अभियान शुरू करेगी। आगे 921 और हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।
282 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट से हथियार रखने की मंजूरी ली हुई है।
लाइसेंस
हरियाणा में 1.31 लाख लोगों के पास हैं लाइसेंसी हथियार
हरियाणा में लाइसेंसी हथियार धारकों की संख्या करीब 1.31 लाख से अधिक है। पुलिस 15 अप्रैल से सख्ती दिखाना शुरू करेगी। जरूरत पड़ने पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।
बता दें कि हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर एक साथ 25 मई को छठवें चरण में मतदान होगा। यहां 22 जिले हैं, लेकिन पुलिस ने इसे 24 इलाकों में बांटा हुआ है।
चुनाव आयोग भी लगातार मामले में सख्ती बरतने को कह रहा है।