
हरियाणा में IPS पूरन कुमार आत्महत्या की जांच कर रहे ASI ने खुद को गोली मारी
क्या है खबर?
हरियाणा में IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर जान दे दी। मृतक पुलिसकर्मी संदीप लाठर हैं, जो सहायक-उप निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात थे। उनका शव रोहतक में लाढ़ौत गांव के खेतों में बने कमरे में मिला है। उनके पास से एक सुसाइड नोट और सर्विस पिस्तौल बरामद की गई है। वह वर्तमान में साइबर सेल में तैनात थे।
आत्महत्या
पूरन कुमार पर लगाए उत्पीड़न के आरोप
ट्रिब्यून के मुताबिक, लाठर के पास 4 पन्नों का सुसाइड नोट और 6 मिनट का वीडियो संदेश मिला है, जिसमें पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार, जातिवाद और मानसिक उत्पीड़न के आरोप हैं। लाठर ने लिखा, "पूरन कुमार एक भ्रष्टाचारी अफसर हैं, जिनके खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं। उन्होंने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या की। सिस्टम को जातिवाद के नाम पर हाईजैक कर लिया गया है और ईमानदार अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है। मैं शहादत देकर न्याय मांग रहा हूं।"
जांच
लाठर ने एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया था
ABP न्यूज के मुताबिक, लाठर ने आत्महत्या मामले की जांच के दौरान पूरन कुमार के साथ तैनात पुलिसकर्मी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सुसाइड नोट और वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शव को रोहतक PGI भेजा गया है। लाठर के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले काफी दिनों से मानसिक तनाव और विभागीय दबाव में थे।
विवाद
क्या है वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामला?
चंडीगढ़ में 7 अक्टूबर को पूरन कुमार ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में DGP शत्रुजीत कपूर समेत 15 अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर SIT गठित की, जो कुछ दिन पहले रोहतक पहुंची थी। पूरन का आठवें दिन भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। उनकी पत्नी IAS अमनीत कुमार DGP कपूर समेत अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग कर रही हैं।