गुरूग्राम: पुलिस वाहन की टक्कर से कार सवार बच्ची की मौत, मौके से फरार हुए पुलिसकर्मी
हरियाणा के गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड पर रविवार को पुलिस के एक तेज रफ्तार इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERV) एक कार को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में कार में सवार छह साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो महिला और दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद ERV सवार पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) विकास कौशिक का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
ERV चालक, विशेष पुलिस अधिकारी और हेड कॉन्स्टेबल निलंबित
NDTV के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ERV गवाल पहाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गलत दिशा से आ रही थी। सुबह 11 बजे हुए हादसे के बाद पुलिसकर्मी मौके से भाग गए थे। मामले में ERV चालक, विशेष पुलिस अधिकारी और हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। घायल कार चालक विश्वजीत ने बताया कि उनका परिवार दिल्ली से फरीदाबाद जा रहा था। अगर पुलिसकर्मी न भागते तो उनकी बेटी जिंदा होती।