हरियाणा: गुरूग्राम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन का फैसला, फिल्म टिकट पर मिलेगी छूट
हरियाणा के गुरूग्राम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। इसके तहत मतदाताओं को मल्टीप्लेक्स में कुछ छूट दी जाएगी। यह फैसला मल्टीप्लेक्स शृंखलाओं के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीना ने की थी। बैठक के बाद मीना ने मीडिया को बताया कि मतदाताओं को मल्टीप्लेक्स में फिल्म टिकट खरीदने और खानपान पर विशेष छूट दी जाएगी।
कुछ मल्टीप्लेक्स में निशुल्क खाने-पीने की चीजें भी मिलेंगी
मीना ने बताया कि मल्टीप्लेक्स के काउंटर से उपलब्ध ऑफलाइन टिकटों, सिनेमा हॉल परिसर में उपलब्ध भोजन और पेय पदार्थ पर छूट पाने के लिए मतदाताओं को मतदान के दिन अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। उन्होंने बताया कि कुछ मल्टीप्लेक्स की ओर से मतदाताओं को निशुल्क खानपान की चीजें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा मल्टीप्लेक्स में मतदान को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता संबंधित छोटी फिल्में दिखाई जाएंगी।
कई शहरों में की गई है ऐसी पहल
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को सभी जिलों में मतदान होगा। गुरूग्राम जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। बता दें कि कई राज्यों में जिला प्रशासन अपनी ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहल कर रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल में मतदाताओं के लिए लकी ड्रॉ की घोषणा की गई है और मुंबई में मेट्रो ट्रेन की यात्रा पर छूट मिलेगी।