LOADING...
हरियाणा: फरीदाबाद में IPL में सट्टेबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, कई घायल
फरीदाबाद में छापा मारने पहुंची पुलिस पर पथराव

हरियाणा: फरीदाबाद में IPL में सट्टेबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, कई घायल

लेखन गजेंद्र
Apr 02, 2024
04:52 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दीवानगी के बीच सट्टेबाजों का गिरोह भी तेज हो गया। हरियाणा में ऐसे ही एक गिरोह पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा। फरीदाबाद के बड़खल गांव में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम को सट्टेबाजी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह इलाके में छापा मारने पहुंची थी। पुलिस टीम को आता देखकर अधिक सटोरिए भाग निकले, लेकिन कुछ पुरुष और महिलाओं ने छिपकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

पथराव

पुलिस के वाहन का शीशा टूटा, 3 पुलिसकर्मी घायल

दैनिक भास्कर के मुताबिक, पथराव की वजह से पुलिस के वाहन का शीशा टूट गया और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों को गर्दन, पैर और हाथ पर चोट आई है। अपराध शाखा के प्रभारी नवीन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अख्तर नाम के व्यक्ति के घर में IPL मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस रात में करीब 10:00 बजे छापा मारने पहुंची थी। घायल पुलिसकर्मियों में राकेश, सहदेव और संदीप शामिल हैं।

जांच

3 हमलावर पकड़े गए, 7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पथराव करने वाले 3 लोगों को मौके से दबोचा है, जिनमें जावेद, आसू खान और फकरूदीन शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि 7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। साथ ही पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।