ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे पर रोक जारी रहेगी, 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा हाई कोर्ट
क्या है खबर?
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसे 3 अगस्त को सुनाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक चली सुनवाई में हाई कोर्ट ने ASI सर्वे पर रोक को जारी रखा है। इस सर्वे का आदेश हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए वाराणसी जिला कोर्ट ने दिया था।
सुनवाई
क्या है मामला?
हिंदू महिलाओं की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए वाराणसी कोर्ट ने 21 जुलाई को ASI को मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया था, ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये मस्जिद मंदिर को तोड़कर बनाई गई है या नहीं।
24 जुलाई को सर्वे शुरू हुआ, लेकिन मस्जिद समिति सुप्रीम कोर्ट चली गई, जिसने सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक लगा दी और समिति से हाई कोर्ट जाने को कहा। हाई कोर्ट ने कल भी सुनवाई की थी।