Page Loader
गुरुग्राम: बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से महिला की मौत, बिल्डर के खिलाफ FIR
गुरुग्राम में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से महिला की मौत।

गुरुग्राम: बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से महिला की मौत, बिल्डर के खिलाफ FIR

Feb 11, 2022
02:11 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित चिंटेल्स पैराडाइसो हाई राइज सोसायटी के 18 मंजिला टावर-D की छठी मंजिल के ड्राइंग रूम की छत गुरुवार शाम को अचानक भरभराकर गिर गई। इसके बाद छत का मलबा पांचवीं मंजिल पर गिरा तो भूतल तक ड्राइंग रूम का हिस्सा ढह गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मृतक महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज की है।

हादसा

गुरुवार शाम करीब 6 बजे हुआ था हादसा

बाजघेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सोसायटी के टावर-D की छठी मंजिल पर रेनोवेशन का काम चल रहा था। शाम करीब 6 बजे ड्राइंग रूम का फ्लोर भरभरा कर गिर गया। जिसके बाद नीचे के सभी फ्लोर के ड्राइंग रूम का क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया और 11 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसमें उपचार के दौरान एकता पत्नी राजेश भारद्वाज की मौत हो गई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें बचाव अभियान का वीडियो

आरोप

सोसायटी के लोगों ने लगाया निर्माण में खामी का आरोप

इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सरकार ने ऐहतियात के तौर पर पूरे टावर को खाली करा लिया है। सोसायटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि टावर के निर्माण में काफी खामियां थी। बिल्डर को कई बार अवगत कराने के बाद भी उन्हें ठीक नहीं कराया जा रहा था। गुरुवार को हुआ हादसा बिल्डर की अनदेखी का ही परिणाम है। लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मलबा

मलबे में फंसे केंद्र सरकार के अधिकारी और उनकी पत्नी

इस घटना में पहली मंजिल पर रहने वाले सेंट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के एके श्रीवास्तव तथा उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव मलबे में दब गए। NDRF की तीन टीमें रातभर उन्हें मलबे से निकालने का प्रयास करती रही, लेकिन सफलता शुक्रवार दोपहर 12 बजे मिली। बचावकर्मियों ने एके श्रीवास्तव को बाहर निकाल लिया है, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता अभी भी मलबे में फंसी है। ऐसे में उन्हें निकलने के प्रयास जारी हैं।

कार्रवाई

पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज किया मामला

उद्योग विहार के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) राजीव कुमार ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाली दूसरी मंजिल पर रहने वाली एकता भारद्वाज के पति राजेश ने बाजघेड़ा थाने में बिल्डर अशोक सोलोमन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने अब बिल्डर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304A (लापरवाही के कारण मौत) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बयान

बेटे ने दी थी हादसे की सूचना

राजेश भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार शाम को उनके बेटे ने टावर की कुछ मंजिलों के गिरने और पत्नी के घायल होने की सूचना दी थी। उन्होंने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो छठी और सातवीं मंजिल की छत गिर चुकी थी। इसके कारण नीचे के अन्य फ्लैट भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान बचावकर्मियों ने मलबा हटाया तो उनकी पत्नी का शव बरामद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है।