
गुरूग्राम: सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रैशनर खाने वाली महिला की आपबीती, बोली- जीवनभर का आघात दिया
क्या है खबर?
हरियाणा में गुरूग्राम के सेक्टर-90 स्थित लाफॉरेस्टा कैफे में इस महीने सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रैशनर खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए ग्राहकों में एक महिला ने अपनी आपबीती बताई।
पीपल ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित महिला नेहू सभरवाल ने बताया कि रेस्तरां से बाहर निकलते समय 5 मिनट में जो हुआ, उससे उनको जीवनभर का आघात पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि माउथ फ्रैशनर खाने के 3 सेकेंड बाद उनको खून की उल्टियां होने लगी।
आपबीती
हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा- पीड़ित महिला
सभरवाल ने बताया, "वेटर का माउथ फ्रैशनर खाते ही 3 सेकेंड में खून की उल्टियां होने लगी। 30 मिनट तक हम दर्द से चिल्लाते रहे, लेकिन होटल का स्टाफ मदद करने की बजाय भाग गया। मेरे पति हमें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बताया कि मैंने सूखी बर्फ खाई थी, जिससे मेरी मौत हो सकती थी। मैंने 5 दिन तक कुछ नहीं खाया। होटल का अभी तक पंजीकरण रद्द नहीं हुआ है। हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।"
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद सामने आया था यह वीडियो (सावधान- संवेदनशील सामग्री)
रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद मुंह से निकलने लगा खून, 5 लोगों की हालत बिगड़ी...
— The X India (@thexindia) March 5, 2024
FIR दर्ज
HR : गुरुग्राम के सेक्टर -90 में स्थित laforestta कैफ़े में खाना खाने गए लोगो को वेटर द्वारा दिए गए माउथ फ्रेशनर खाने से मुंह से खून निकलने का मामला सामने आया है। खून निकलने के साथ… pic.twitter.com/LpLixku9yk
घटना
क्या है मामला?
2 मार्च को लालॉरेस्टा कैफे में कुछ लोगों ने माउथ फ्रैशनर खाया, जिसके बाद उनको खून की उल्टियां होने लगी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
हादसे में 5 लोग बीमार हुए थे, जिनमें 2 काफी गंभीर थे। मामला सामने आने पर पुलिस ने कैफे प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।
जो सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रैशनर ग्राहकों ने खाया था वह कार्बन डाईऑक्साइड का ठोस रूप था।