Page Loader
गुरूग्राम: सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रैशनर खाने वाली महिला की आपबीती, बोली- जीवनभर का आघात दिया
गुरूग्राम के कैफे में माउथ फ्रैशनर खाकर बीमार हुई महिला ने सुनाई आपबीती (तस्वीर: एक्स/@StayUpdate6)

गुरूग्राम: सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रैशनर खाने वाली महिला की आपबीती, बोली- जीवनभर का आघात दिया

लेखन गजेंद्र
Mar 29, 2024
02:05 pm

क्या है खबर?

हरियाणा में गुरूग्राम के सेक्टर-90 स्थित लाफॉरेस्टा कैफे में इस महीने सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रैशनर खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए ग्राहकों में एक महिला ने अपनी आपबीती बताई। पीपल ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित महिला नेहू सभरवाल ने बताया कि रेस्तरां से बाहर निकलते समय 5 मिनट में जो हुआ, उससे उनको जीवनभर का आघात पहुंचा है। उन्होंने बताया कि माउथ फ्रैशनर खाने के 3 सेकेंड बाद उनको खून की उल्टियां होने लगी।

आपबीती

हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा- पीड़ित महिला

सभरवाल ने बताया, "वेटर का माउथ फ्रैशनर खाते ही 3 सेकेंड में खून की उल्टियां होने लगी। 30 मिनट तक हम दर्द से चिल्लाते रहे, लेकिन होटल का स्टाफ मदद करने की बजाय भाग गया। मेरे पति हमें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बताया कि मैंने सूखी बर्फ खाई थी, जिससे मेरी मौत हो सकती थी। मैंने 5 दिन तक कुछ नहीं खाया। होटल का अभी तक पंजीकरण रद्द नहीं हुआ है। हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।"

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद सामने आया था यह वीडियो (सावधान- संवेदनशील सामग्री)

घटना

क्या है मामला?

2 मार्च को लालॉरेस्टा कैफे में कुछ लोगों ने माउथ फ्रैशनर खाया, जिसके बाद उनको खून की उल्टियां होने लगी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हादसे में 5 लोग बीमार हुए थे, जिनमें 2 काफी गंभीर थे। मामला सामने आने पर पुलिस ने कैफे प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। जो सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रैशनर ग्राहकों ने खाया था वह कार्बन डाईऑक्साइड का ठोस रूप था।