Page Loader
गुरुग्राम: सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रेशनर खाने के बाद ग्राहकों को खूनी उल्टियां, कैफे प्रबंधक गिरफ्तार
गुरूग्राम में माउथ फ्रैशनर खाकर बीमार ग्राहकों के मामले में कैफे प्रबंधक गिरफ्तार (तस्वीर: फ्रीपिक)

गुरुग्राम: सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रेशनर खाने के बाद ग्राहकों को खूनी उल्टियां, कैफे प्रबंधक गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Mar 05, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-90 स्थित एक कैफे में सूखी बर्फ वाला माउथ फ्रेशनर खाने के बाद बीमार हुए ग्राहकों के मामले में पुलिस ने कैफे के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। घटना लाफॉरेस्टा कैफे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोमवार रात को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में लोगों के मुंह से खून बहते हुए दिख रहा है। 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 2 गंभीर हैं।

घटना

कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज

सहायक पुलिस आयुक्त (मानेसर) सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि 3 मार्च की रात को अस्पताल से घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि लाफॉरेस्टा कैफे में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद कुछ लोगों को खून की उल्टियां हुईं। उन्होंने बताया कि मामले में एक गिरफ्तारी के अलावा कर्मचारियों और रेस्तरां मालिक पर IPC की धारा 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी

माउथ फ्रेशनर में ऐसा क्या था?

जिस माउथ फ्रेशनर को खाने पर खून की उल्टियां हुईं, वह दरअसल सूखी बर्फ थी। यह कार्बन डाईऑक्साइड का ठोस रूप है, जिसे बेहद कम तापमान में रखते हैं। यह पानी के संपर्क में आने पर धुएं जैसा उड़ती है। इसका सेवन नुकसानदायक होता है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी (संवेदनशील सामग्री)