
गुरूग्राम: निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में मिला बीटेक छात्रा का शव, जन्मदिन पार्टी से आई थी
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में BML मुंजाल विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक बीटेक छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। छात्रा की पहचान भूमिका गुप्ता (23) के रूप में हुई है। इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष की छात्रा राजस्थान के अलवर की रहने वाली थी। उसका शव सिधरावली स्थित विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरे में कुंडे से लटका हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने विस्तृत जांच की है।
आत्महत्या
घटना से कुछ देर पहले ही दोस्त के जन्मदिन पार्टी से लौटी थी छात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमिका छात्रावास में शांभवी नाम की छात्रा के साथ एक ही कमरे में रहती थी। सोमवार को उसके छात्रावास की दूसरी मंजिल पर रहने वाली दोस्त का जन्मदिन था, जिसे मनाने तीनों बाहर गए थे और रात 12 बजे लौटे थे। इसके बाद शांभवी दूसरी मंजिल पर दोस्त के कमरे में चली गई और भूमिका अपने कमरे में अकेली थी। रात 2 बजे शांभवी कमरे में लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था।
जांच
बिल्कुल ठीक थी भूमिका
शांभवी ने पुलिस को बताया कि दरवाजा न खुलने पर उसने छात्रावास के वार्डन को बुलाया, जिन्होंने प्लम्बर को बुलाकर दरवाजा तोड़ा। अंदर चुन्नी के सहारे भूमिका का शव दीवार के कुंडे से लटका था। इसके बाद सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया है। शांभवी ने बताया कि भूमिका का व्यवहार बिल्कुल ठीक था और उसके दोनों सेमेस्टर में संतोषजनक नंबर थे। पढ़ाई का दबाव भी नहीं लग रहा था।
जानकारी
आत्महत्या के विचार पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या करने के विचार आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।